Good News : अब कई जगह शुरू हो गई ऑक्सीजन की आपूर्ति

ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित रहने से कई मरीजों को जान गंवानी पडी। अब कई जगहो ंपर इसकी उपलब्धता देखी जा रही है। कई रेल इसको लेकर सरपट दौड रही है। उम्मीद की जानी चाहिए यह संकट भी खत्म होगा।

नई दिल्ली। देश में कुछ दिनों से ऑक्सीजन (Oxygen) की आपूर्ति बाधित रही। राजधानी दिल्ली सहित कई दूसरे जगह पर बिना ऑक्सीजन के मरीजों के मरने की खबरें आती रहीं। अब सुकून की खबरें आ रही हैं। कई जगह ऑक्सीजन (Oxygen) पहुंच हैं और पहुंचाई जा रही है।

दिल्ली में ऑक्सीजन टैंकर बत्रा अस्पताल (Batra Hosptial) पहुंचा। बत्रा अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डाॅ.एस.सी.एल. गुप्ता की ओर से कहा गया है कि हमें एक दिन में 8,000 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत होती है। हमें 12 घंटे हाथ जोड़ने के बाद 500 लीटर ऑक्सीजन (Oxygen) मिली है, अगला 500 लीटर कब मिलेगा पता नहीं? अस्पताल में 350 मरीज़ हैं और 48 मरीज़ ICU में हैं।

गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कोरोना के मरीज़ों के लिए ऑक्सीजन (Oxygen) लंगर चला रहा है। गुरुद्वारे के प्रबंधक गुरप्रीत सिंह रम्मी ने बताया, “हम सड़क पर गाड़ी में ही मोबाइल ऑक्सीजन की सुविधा दे रहे हैं।”

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyuesh Goel )की ओर से कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति हेतु, एक और ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ से बोकारो के लिये चल चुकी है। शीघ्र ही यह ट्रेन भी लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई कर, उत्तर प्रदेश में इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करेगी।

लुधियाना की वर्धमान स्टील अस्पतालों को ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen cylinder) मुहैया करा रही है। वर्धमान स्टील के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ने बताया, ष्पिछली बार हमने 35 लाख के सिलेंडर सिविल अस्पताल को मुफ्त दिए थे। हमें खाली सिलेंडर मिलते रहें तो हम हर दिन 1000 सिलेंडर देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

विशाखापत्तनम से 7 टैंकर लेकर निकली ऑक्सीजन एक्सप्रेस (Oxygen express) से 3 टैंकर कल नागपुर में उतारे गए। गाड़ी आज सुबह नासिक पहुंचेगी, बाकी के 4 टैंकर वहां उतरेंगे।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने टिवट किया है कि सद्भाव से केंद्र सरकार से अपील है कि PR व अनावश्यक प्रॉजेक्ट पर खर्च करने की बजाए वैक्सीन, ऑक्सीजन व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दें। आने वाले दिनों में ये संकट और भी गहरायेगा। इससे निबटने के लिए देश को तैयार करना होगा। वर्तमान दुर्दशा असहनीय है!