जेलेंस्की का युद्ध के अग्रिम पंक्ति के क्षेत्रों का दौरा जारी

कीव/ओख्तिरका। रूस के बड़े पैमाने पर हमलों के बावजूद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने मंगलवार को देश के उत्तरी हिस्से में स्थित सुमी क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने कहा कि उनका देश रूस को जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

रूस की सीमा से लगने वाले क्षेत्र के दो शहरों में जेलेंस्की ने अधिकारियों एवं स्थानीय लोगों से मुलाकात की। एक साल पहले रूस के साथ शुरू हुई लड़ाई के बाद इस क्षेत्र के कुछ हिस्सों पर रूसी सेना का कब्जा हो गया था। रूस ने पिछले साल अप्रैल की शुरूआत में इस इलाके को खाली कर दिया था।

जेलेंस्की ने सुमी क्षेत्र के ओख्तिरका शहर का दौरा किया। इस क्षेत्र में पिछले साल यूक्रेन और रूस की सेना के बीच जबरदस्त लड़ाई देखी गई थी लेकिन इस पर रूसी कब्जा नहीं हो सका था। इसके अलावा यूक्रेन के राष्ट्रपति ट्रोस्टियानेट्स भी गए थे, जहां रूस की सेना ने कब्जा कर लिया था, लेकिन यूक्रेन की सेना ने 26 मार्च 2022 को इसे आजाद करा लिया।

जेलेंस्की ने पिछले सात दिनों में इससे पहले खेरसॉन और खारकीव क्षेत्र का दौरा किया था। इसके कुछ हिस्से पर रूस की सेना का कब्जा हो गया था, जिसे यूक्रेन की सेना ने पिछले साल वापस ले लिया था। यूक्रेन के राष्ट्रपति का दौरा लगातार जारी है और वह जपोराजिया भी गए थे।