नई दिल्ली। कोरोना का कहर धीमा पड़ा ही है कि अब डेंगू कहर बरपा रहा है। खबर है कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में जीका वायरस के तीन और मामले सामने आए हैं। यह सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। कानपुर के अलग-अलग इलाक़ों में 3 लोगों में जीका वायरस की पुष्टि हुई है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ये हड़कंप उन्हें मुस्तैद कर रही है। ऐसा नहीं है कि ये काम नहीं कर रही हैं। बस, इतना है कि स्वास्थ्य विभाग इस बाबत और गंभीर हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की 75 टीमें लगातार क्षेत्रों का सर्वे कर रही हैं। अभी कुछ और भी सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं जिनकी रिपोर्ट का इंतजार है।
और जानकारी लें
केरल ने इस साल सबसे पहले राज्य में जीका वायरस की सूचना दी थी। जीका वायरस एक संक्रमित एडीज प्रजाति के मच्छर के काटने से फैलता है, वही प्रजाति जो डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों को फैलाने के लिए जिम्मेदार है। हल्का बुखार, दाने, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, अस्वस्थता या सिरदर्द जीका वायरस के संक्रमण के सबसे आम लक्षण हैं। गर्भवती महिलाओं में जीका संक्रमण उनके बच्चों में जन्म दोष पैदा कर सकता है जिसे माइक्रोसेफली कहा जाता है।