मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा में सत्र के पहले दिन ही एक बड़ी घटना हुई। पीठासीन अधिकारी भास्कर जाधव से बदसलूकी करने पर भाजपा के 12 विधायक महाराष्ट्र विधानसभा से एक साल के लिए निलंबित कर दिए गए हैं। इन विधायक में संजय कुटे, आशीष शेलार, हरीश पिंपले, योगेश सागर, गिरीज महाजन, अभिमन्यु पवार, अतुल भातखलकर, नारायण कुचे और बंटी बांगडीया शामिल हैं। जाहिर है कि इसको लेकर अब राजनीतिक गरमाएगी। भाजपा राज्य सरकार पर सवालों का बौछार करेगी।
बता दें कि भाजपा के 12 विधायक कृषि कानून और ओबीसी आरक्षण के समर्थन में अपनी बातों को सदन के सामने रख रहे थे। उसी समय पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई। इस दौरान पीठासीन पदाधिकारी ने भी बीच बचाव करने की कोशिश की। मगर भाजपा के विधायक पीठासीन पदाधिकारी भास्कर जाधव के साथ बदललूकी करने पर उतारू हो गए। आखिरकार हंगामा करने पर भाजपा के 12 विधायकों को एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया है।