तीसरे पीसीएफ कप क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 टीमें खेलेंगी

वेव ग्रुप के चेयरमैन मनप्रीत सिंह चड्ढा ने बताया कि ये टूर्नामेंट कारपोरेट जगत के क्रिकेट टैलेंट को शानदार प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है।पीसीएफ पूर्ण समर्पण के साथ शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट, हैल्थ और केलों के विकास की दिशा में काम कर रहा है।

नई दिल्ली। पोंटी चड्ढा फाउंडेशन द्वारा आयोजित तीसरा पीसीएफ कप टी20 टूर्नामेंट 6 मार्च से खेला जाएगा। देश की शीर्ष सोलह कारपोरेट क्रिकेट टीमें इसमें भाग लेंगी। वेव ग्रुप के चेयरमैन मनप्रीत सिंह चड्ढा ने बताया कि ये टूर्नामेंट कारपोरेट जगत के क्रिकेट टैलेंट को शानदार प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है।पीसीएफ पूर्ण समर्पण के साथ शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट, हैल्थ और केलों के विकास की दिशा में काम कर रहा है।

पीसीएफ कप कराने वाले सिटीएस्केप मीडियाकॉम के फाउंडर मनोज अत्रि ने बताया, ये 16 टीमें आजतक, डाबर, मारुति सुजुकी, के के मोदी ग्रुप, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई कार्ड्स, टेवा, वेव, द स्टेट्समैन, प्रोपेराजी रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड, रिसोर्स लॉजिस्टिक्स, ट्रानसीन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सेलेबी इंडिया, पीएंडपी, टीएमएम मैगज़ीन और एचसीएल है। सभी मैच जेनेसिस ग्लोबल स्कूल ए-12, नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे, सेक्टर 132, नोएडा में खेले जाएंगे।

फाइनल मैच 25 अप्रैल को होगा। वेव स्टेट्स के निदेशक एच एस कंधारी ने कहा, कोरॉना पेंडेमिक ने हमारे शरीर और दिमाग पर गहरा असर डाला है।इस टूर्नामेंट के जरिए हम अपनी ऊर्जा और फिटनेस पर फिर से काम करेंगे।

इस अवसर पर मौजूद नीति आयोग के निदेशक और डिप्टी एडवाइजर मनोज उपाध्याय, हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हरिओम कौशिक, वेव एस्टेट्स के निदेशक एच एस कंधारी, माता भगवंती चड्ढा निकेतन की निदेशक डॉ वंदना शर्मा और मनोज अत्रि ने चमचमाती ट्रॉफी भी सभी के सामने पेश की।