नई दिल्ली। नये जमाने की अग्रणी एयरलाइन वियतजेट ने बड़े गर्व से अपने ‘’लव कनेक्शन फेज़ 2- ड्रीम्स टेक फ्लाइट इंडिया’’ को लॉन्च करने की घोषणा की है। इसमें भारत के 50 लोगों को वियतनाम जाने, एक नई दुनिया को खोजने और अपने ‘’नये’’ स्वरूप को जानने का मौका मिल रहा है। यह पहल स्पष्ट तौर पर सामाजिक जिम्मेदारी के लिये कंपनी की प्रतिबद्धता दिखाती है। इसका उद्देश्य भारत की समृद्ध संस्कृति, सामुदायिक कल्याण एवं प्रतिभाओं को बढ़ावा देना है।
यात्रा करने और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिये भारत के लोगों के सपनों को समझकर वियतजेट का ‘’लव कनेक्शन- ड्रीम टेक फ्लाइट इंडिया’’ चुनिंदा लोगों को वियतनाम की कला, संस्कृति तथा पाककला में विरासत के अनुभव का मौका दे रहा है। फोटोग्राफी, पाककला या संगीत का जुनून रखने वाले युवाओं के लिये यह प्रोग्राम अपने सपनों को जीने का मौका लेकर आया है। वियतजेट के रिटर्न टिकट उनके सपनों को हकीकत में बदल देंगे।
वियतजेट ‘’लव कनेक्शन- ड्रीम टेक फ्लाइट इंडिया’’ प्रोग्राम भारत (दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, कोच्चि) से वियतनाम (हनोई, हो चि मिन्ह सिटी, डा नांग) के 50 रिटर्न फ्लाइट टिकट लेकर आया है। यह प्रोग्राम 30 अगस्त, 2024 को लॉन्च हुआ था और 15 दिसंबर, 2024 तक चलेगा। इसके विजेता मासिक आधार पर होंगे, जिनकी अंतिम घोषणा दिसंबर 2024 के अंत में होगी। इसमें भाग लेने के इच्छुक लोग loveconnection.vietjetair.com पर प्रोग्राम के लिये साइन अप कर सकते हैं। उन्हें अपने शौक बताने होंगे और कला, संस्कृति, पकवानों तथा प्राकृतिक सौंदर्य के अनुभव के लिये वियतनाम जाने की इच्छा जतानी होगी।
प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार, आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिये, जो वर्तमान में भारत में रहते, पढ़ते या काम करते हों। इसके अलावा, उन लोगों के पास अपना यात्राक्रम और वियतनाम में सांस्कृतिक आदान-प्रदान की इच्छा होनी चाहिये। वह विधि विनियमनों और वियतजेट एयर के जनरल कंडीशन्स ऑफ कैरिएज़ के अनुसार यात्रा के लिये कानूनी रूप से योग्य भी होने चाहिये।
सांस्कृतिक पहलों को बढ़ावा देने और सामाजिक विकास में योगदान देने के लिये वियतजेट की प्रतिबद्धता इस प्रोग्राम का आधार है। ‘’लव कनेक्शन- ड्रीम टेक फ्लाइट इंडिया’’ प्रोग्राम के कार्यान्वयन द्वारा वियतजेट का लक्ष्य है भारत की युवा प्रतिभा में निवेश करना और उन्हें वियतनाम की संस्कृति को जानने का अनूठा अवसर देना।