67th National Films Awards, नफासत और नजाकत वाला कंगना का लुक

चौथी बार कंगना रनौत को नेशनल फिल्म आवॉर्ड से सम्मनित किया गया है। इस बार गोल्डन ब्यूटी पर सबकी नजरें टिकी रहीं। कोई इतना सुंदर दिखेगा, तो निगाहें उनपर ही रहेंगी।

नई दिल्ली। कंगना ने कल राजपुत लुक को कैरी किया। आप तो आज उनकी तस्वीरें एक बार नहीं दस-दस बार आंखें जूम करके देख रहे हैं। जनाब, जब सारा दिन आप फोन पर चिपके रहोगे, तो आपको न्यूज पहले देखने-सुने को मिल सकती है। पर आप तो फितूरी हैं। बस, यहां-वहां का काम करके फोन में घुस जाते हैं। कुछ तो सेल्फ ऑबसेस हैं। अपने को ही निहारते रहते हैं। दिन में दस बार डीपी बदलते हैं। अपने से थोड़ा मोह भंग करो, तभी आप दूसरों के दिल-दिमाग में बस पाएंगे। क्या कल आपने कंगना रनौत की सोशल मीडिया पर तस्वीरें देखीं, तो जो उन्होंने बीते कल के नेशनल आवॉर्ड के लिए तैयार होने के बाद ली थीं। शायद नहीं। सोचा होगा यह न्यूज के लाइव होने पर देखेंगे। खैर, आपको सुनना हमारा मकसद नहीं है। अरे! आपने तो मुंह फुला लिया। स्माइल। अब यह है आपके काम की न्यूज। क्या पता कल आपको इंडियन लुक कैरी करना हो, तो कॉपी नहीं कंगना से आइडिया ले सकते हैं।

कल कंगना ने नेशनल अवॉर्ड के लिए राजपूत लुक कैरी किया। उन्होंने पहनी थी रेड बॉर्डर वाली गोल्डन साड़ी, ज्वेलरी में कैरी किया भारी-भरकम गोल्ड ज्वेलरी, गले में हैवी नेकलेस, कानों में लंबे झुमके, लाइट मेकअप, हाई राइज बिंदी, सेंटर पार्टिंग और बन में लगा गजरा। ओवर ऑल कंगना की ब्यूटी और कल की एलिगेंट लुक ने हमें तो उनका बिगेस्ट फैन बना दिया। यकीनन आप जब उनकी कल की तस्वीरें देखेंगे, तो आपका भी यही हाल होगा।

नेशनल आवॉर्ड विनरर्स 2021

  • दिल्‍ली में 67वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सम्‍मान समारोह आयोजित किया गया।
  • उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने विजेताओं को पुरस्कार दिया।
  • सुपरस्‍टार रजनीकांत को दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया।
  • सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म श्छिछोरेश् बेस्ट हिंदी फिल्म चुनी गई है।
  • कंगना रनौत को दो फिल्मों के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
  • फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस का नैशनल अवॉर्ड दिया गया कंगना रनौत को।
  • धनुष को तमिल फिल्म असुरन के लिए और मनोज बाजपेयी को फिल्म भोसले के मिला बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड।
  • सुपरस्टार रजनीकांत को नैशनल अवॉर्ड सेरिमनी के मौके पर दादासाहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • सिंगर बी. प्राक और सवानी रविंद्र को बेस्ट प्लेबैक सिंगर का नैशनल अवॉर्ड देकर सम्मानित किया है।