नई दिल्ली। आप चाहते हैं कि हर काम में आप बेस्ट दें। तो इसका कोई शार्टकट नहीं होता। बस दरकार होती है एकाग्रता की। फिर परिणाम बेस्ट ही होगा। इसे आप सक्सेस मंत्रा भी कह सकते हैं। ऐसा ही काम किया है अभिनेत्री दिव्या खोसला ने फिल्म सत्यमेव जयते 2। ऐसी बानगी इसका ट्रेलर देता है। वैसे अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार काम के प्रति बेहद प्रतिबद्ध हैं। पिछले साल दिवाली के दौरान दिव्या ने इस फिल्म के गानों की रिहर्सल करने और अपने मूव्स पर पूरी तरह से परफेक्ट रहने के लिए लखनऊ में ही रहने का फैसला किया था। जबकि पूरा क्रू त्योहार मनाने के लिए अपने अपने घर लौट आया था।
निर्देशक मिलाप मिलन ज़वेरी ने अभिनेत्री की तारीफ करते कहते हैं कि, ’’दिव्या जो कुछ भी करती है उसमें अपना दिल लगा देती है। वह अपने क़िरदार के प्रति बहुत भावुक और समर्पित हैं और यह बात फिल्म में उनके प्रदर्शन में भी बहुत अच्छी तरह से दिखाई देती है। वह फिल्म में विद्या का किरदार निभा रही हैं, जो सुंदरता, शक्ति और पवित्रता का प्रतीक है। उनके जैसे बेहद प्रतिभाशाली और प्रतिबद्ध अभिनेत्री के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा।“
भूषण कुमार, कृष्ण कुमार (टी-सीरीज़), मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल आडवाणी (एम्मे एंटरटेनमेंट) द्वारा निर्मित सत्यमेव जयते 2 गुरुवार, 25 नवंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।