Delhi News : दिल्ली के शिक्षा मॉडल की चर्चा होगी दुबई में, तीन दिवसीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

इनोवेशन इन एजुकेशन थीम पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षा में किए गए अभिनव प्रयोगों के विषय में दुनियाभर के नेताओं को करवाएंगे अवगत कराएंगे दुबई में आयोजित तीन दिवसीय रिवायरड शिखर सम्मेलन में। शिखर सम्मलेन में उपमुख्यमंत्री एस्टोनिया, इटली सहित अन्य देशों के शिक्षा मंत्रियों के साथ दुनिया में शिक्षा पर हो रहे नवाचारों पर करेंगे चर्चा।

नई दिल्ली। अब दिल्ली का शिक्षा मॉडल बेहतरीन है। इसकी चर्चा देश नहीं विदेशों में भी हो रही है। आलम यह है कि दिल्ली के एजुकेशन मॉडल को विदेश जानना चाहता है। उम्मीद है कि दुबई में आयोजित तीन दिवसीय रिवायरड शिखर सम्मेलन मील का पत्थर साबित होगा।

कल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया इसमें हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि सिसोदिया इस सम्मेलन में एस्टोनिया, इटली, बंगला देश और सऊदी अरब के शिक्षा मंत्रियों के साथ इनोवेशन इन एजुकेशन नाम के पैनल डिस्कशन में शरीक होंगे। उम्मीद है कि इस दौरे के दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ब्रिटेन के मंत्री माइक फ्रीर के साथ दिल्ली-ब्रिटेन के बीच शिक्षा के आदान-प्रदान को लेकर द्विपक्षीय पार्टनरशिप को लेकर भी चर्चा करेंगे। इस सम्मलेन में उपमुख्यमंत्री के साथ शिक्षा सचिव एच. राजेश प्रसाद, शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता व उच्च शिक्षा निदेशक रंजना देशवाल भी इस शिखर सम्मलेन में शामिल होंगीं।

शिखर सम्मलेन में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अलावा एस्टोनिया की शिक्षा मंत्री लीना केर्सन, इटली के शिक्षा मंत्री पैट्रिज़ियो बियांचि, संयुक्त अरब अमीरात की मिनिस्टर ऑफ़ स्टेट पब्लिक एजुकेशन जमीला महेरी, सऊदी अरब के शिक्षा मंत्री मोहम्मद अल-सुदैरी व बांग्लादेश के शिक्षा मंत्री डॉ. दीपू मोनी एम्.पी. जैसे प्रमुख वैश्विक नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। इसके अलावा दुनियाभर से आए शिक्षाविदों, संस्थानों, ब्यूरोक्रेट्स, नीति-निर्माताओं और राजनेताओं के साथ केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली के शिक्षा मॉडल में अपनाए गए नए इनोवेशन व बच्चों में ग्रोथ माइंडसेट विकसित करने के लिए शुरू किए गए माइंडसेट करिकुलम को साझा करेंगे।