नई दिल्ली। हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए सीडीएस बिपिन रावत सहित कई 13 लोगों की मौत हो गई। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली लाया गया है। यहां केंद्रीय नेताओं और सेना के बड़े अधिकारियों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी।