नई दिल्ली। आपकी भी सोनी टीवी के पॉपुलर शो बड़ें अच्छे लगते हैं-2 के लिए दीवानगी है कि बस रात आठ बजे का इंतजार करते हैं। वजह कहानी के अलावा हैं प्रिया और राम। दोनों 8 साल बाद एक बार फिर स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। इससे पहले दोनों प्यार का दर्द है मीठी-मीठा प्यारा प्यारा में काम कर चुके हैं। जानते हैं आप प्रिया को कितना पसंद करते हैं।
प्रिया यानी दिशा परमार। मैरिड हैं दिशा। सिंगर राहुल वैद्य की पत्नी और एक्ट्रेस दिशा परमार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। एक्ट्रेस फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है। कुछ दिन से दिशा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
वायरल होतीं दिशा की तस्वीरें ऐसी-वैसी नहीं। बहुत ही ऐलिगेंट लुक वाली हैं। शो में दिशा को सलवार-सूट पहने देखते होंगे आप। इन तस्वीरों मे दिशा ने पहनी है डार्क ग्रीन कलर की शॉर्ट फ्लोरल ड्रेस। एक बार आप भी देखिए वायरल होतीं तस्वीरें। इनमें दिशा आपको बहुत ज्यादा ऐलिगेंट लगेगी। फैंस इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार दे रहे हैं।
जैसी शो में दिखती है सिंपल और कॉन्फिडेंट, ठीक वैसे ही दिशा परमार वायरल तस्वीरों में लग रही हैं। डार्क ग्रीन कलर की शॉर्ट फ्लोरल ड्रेस के साथ दिशा ने स्लीपर पहने हुए हैं। लाइट मेकअप और खुले बाल एक्ट्रेस को ऐलिगेंट बना रहा है।