नई दिल्ली। कोरोना का कहर भले ही कम हुआ है। इसका मतलब यह नहीं कि हम बेखौफ कोरोना प्रॉटोकॉल की धज्जियां उड़ाकर घूमें। अभी भी आपको संभलकर रहने की जरूरत है। वरना देर नहीं लगेगी कोरोना संक्रमण फिर से सक्रिय हो सकता है।
याद है महाराष्ट्र में संक्रमण की दूसरी लहर का सबसे बुरा असर देखने को मिला था। वैसे संक्रमण का फैलाव कम जरूर हुआ है, पर पूरी तरह से टला नहीं है। अभी-अभी जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।
बीएमसी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के सुपर स्प्रेडर होने की भी संभावना जताई जा रही है। यह दोनों काफी अच्छी दोस्त हैं और बॉलीवुड के कई सितारों से लगातार इनकी मुलाकातें होती रही हैं। इतना ही नहीं पिछले कुछ दिनों में दोनों ने कई पार्टियों में मौजूद थीं। बीएमसी ने इनके कॉन्टैक्ट्स की ट्रेसिंग शुरू कर दी है। उम्मीद है इनके कॉन्टैक्ट्स में से कुछ और हस्तियों की रिपोर्ट आज आ सकती है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर जल्द ही लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी जिसमें अमिर खान उनके को-स्टार होंगे। यह फिल्म अप्रैल 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।