नई दिल्ली। बीते महीना भर से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर की आबोहवा सुधर नहीं रही है। दिल्ली सरकार ने तो कई पाबंदी लगाई, कई उपाय किए, बावजूद इसके हवा में अपेक्षित सुधार नहीं हो रहा है। गुरुवार की सुबह राजधानी में वायु गुणवत्ता बहुत खराब होने की वजह से धुंध है।
वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 337 (बहुत खराब श्रेणी में) है।
बता दें कि इस वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली के स्कूल कॉलेज बंद हैं। भवन निर्माण आदि कार्य पर पूरी तरह से पाबंदी है। इससे दैनिक मजदूरों के सामने दिक्कत है। वहीं, जिन लोगों को अस्थमा और सांस की बीमारी है, उन्हें अधिक परेशानी हो रही है।