नई दिल्ली। कहा जाता है जो चीज जितनी मुश्किल से मिलती है, उसकी कर्द जान से भी ज्यादा होती है। आप समझ ही गए होंगे कि हम क्या कहना चाहते हैं। आप लव का टेस्ट मौज-मस्ती के लिए चाहते हैं, तो हमारी बातें आपकी समझ से बाहर हैं। लव को लॉन्ग लास्टिंग रिलेशन में बदलना चाहते हैं आप, तो उसके लिए आपको सिर्फ गुडी लव टॉक्स् से काम नहीं चलेगा। इसके लिए आपको और उनको बहुत कुछ करना होगा। आखिर तभी तो मजबूत, बेजोड़ साथी बनेंगे। इसके लिए आपको सिर्फ प्यार करना नहीं देखना होगा एमटीवी के नए शो एनीथ्ंिाग फॉर लव, लव के लिए कुछ भी करेगा के सहपाभागियों को। इस शो को देखिए 18 दिसंबर, 2021से एमटीवी पर शनिवार एवं रविवार, शाम 7 बजे।वाकपटु प्रतिभा वाले और इंटरनेट स्टार, वरुण ठाकुर इस आकर्षक गेम शो को होस्ट करेंगे, जिसका
शो के हर एपिसोड में जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों से तीन युगल चार प्रतिस्पर्धी राउंड्स में पुरस्कार जीतने के लिए मुकाबला करेंगे। हर गुजरते राउंड के साथ चुनौती मुश्किल होती चली जाएगी। इन युगलों के संबंधों के हर पक्ष की कड़ी परीक्षा होगी। चाहे दोनों के बीच का समीकरण हो, सामंजस्य, या अपने साथी के बारे में जानकारी, इन युगलों को एक दूसरे के प्रति अपने प्यार को साबित करने के लिए सभी अपेक्षाओं से बढ़कर काम करना होगा। अंतिम राउंड में इन युगलों को अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलना पड़ेगा, और स्पिन व्हील पर उनके प्यार की असली परीक्षा होगी। हर एपिसोड में एक विजेता ट्रू पेयर को 1 Lakh का कैश पुरस्कार दिया जाएगा।
एमटीवी एनीथिंग फॉर लव के होस्ट, वरुण ठाकुर ने कहा, ‘एक सच्चे प्यार की खोज जारी रहती है, लेकिन इन गहरी भावनाओं के पीछे का मजा व विचित्रता ही है, जो एनिथिंग फॉर लव का सार है। यह कंपैटिबिलिटी की अंतिम परीक्षा होगी, लेकिन इसमें कुछ सबसे मनोरंजक और ऐसे ट्विस्ट होंगे, जो इससे पहले देखने को नहीं मिले। मैं अपनी टीम के साथ इस सफर की खोज के लिए उत्साहित हूँ और मुझे विश्वास है कि यह शो सभी विचित्रताओं के साथ जनरेशन वाई एवं जैड के प्यार व संबंधों को प्रदर्शित करेगा और काफी दिलचस्प होगा। हम सभी तैयार हैं!’’