नई दिल्ली। आप हर चीज को गलत नजरिए से देखते हैं। थोड़ी सोच को व्यापक करें, फिर आप सामने वाले को समझ पाएंगे। बस, करें यूं ही किसी को बुरा-भला कहना। यदि आपको लगता है कि हम डांट रहे हैं, तो ऐसा ही समझिए। आपने जो सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा को जो बुरा कहा हम इससे बहुत आहत हैं। पूरा सच जानते तो आप ऐसा नहीं कहते।
क्या है पूरा मामला
मिस डीवा यूनिवर्स ग्रैंड फिनाले में मलाइका काफी स्टाइलिश अंदाज में पहुंची। पीले रंग के फ्लोरल गाउन के साथ मलाइका काफी खूबसूरत लग रही थीं। गोल्डन हील्स पहनी खूबसूरत मलाइका जब कैमरा के सामने फोटो खिचवाने पहुंची तो उनका फ्लोरल गाउन थोड़ा सा खिसक गया। इसका भान उन्हें हो गया था, तभी उन्होंने सब संभाल लिया। और बच गईं वॉर्डरोब मॉलफंक्शन के शिकार से।