देश में अभी तक एक भी ओमीक्रॉन का मरीज नहीं, संसद में बोले स्वास्थ्य मंत्री

कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर देश में कई जगह शंका उत्पन्न हो रही है। विदेश से आने वाले यात्रियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने संसद में कहा कि अभी तक देश में ओमीक्रॉन का कोई मामला नहीं मिला है।

नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर भारत सरकार पूरी तरह से सतर्क है। राज्य सरकार के साथ लगातार मंथन जारी है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने संसद में बयान दिया है कि अभी तक देश में एक भी मरीज ओमीक्रॉन का नहीं है।

राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि भारत में अब तक #COVID19 के ओमीक्रोन वेरिएंट का कोई मामला दर्ज़ नहीं किया गया है। अब तक दुनिया भर के 14 देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इससे बचाव के लिए मंथन चल रहा है। फिलहाल एयरपोर्ट्स पर स्कैनिंग के लिए नए नियम लागू किए गए हैं। यही नहीं इंटरनेशनल ट्रैवलर्स के लिए गाइडलाइंस भी जारी की गई है।

विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है जो कि 1 दिसंबर से प्रभावी हो जाएगी। नई गाइडलाइन के मुताबिक सभी यात्रियों को अब अपनी पिछले 14 दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री बतानी होगी और एयर सुविधा पोर्टल पर अपनी निगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट को भी अपलोड करना होगा। तो वहीं बायोएनटेक एसई ने ‘ओमाइक्रोन’ के अनुकूल अपनी कोविड -19 वैक्सीन को करने के लिए काम शुरू कर दिया है, हो सकता है कि 100 दिनों के भीतर वैक्‍सीन का एक नया एडीशन तैयार हो जाएगा।

वहीं, सरकार लगातार हर घर दस्तक अभियान को प्रमोट कर रही है। केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई इस योजना का मकसद हर व्यक्ति को कोरोना टीका लगवाना है। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।