नई दिल्ली। जानें कब सुधरेंगे आप! सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करने से कुछ नहीं होता। आपकी जमात अधिकांश एक-सी है। आप महिलाओं को पैरों की जूती समझते हैं। हमें लगा कि भारत में ही ऐसा हाल है। इटली में भी कुछ ऐसा कल हुआ। शर्म के मारे आपसे बात करने की हिम्मत नहीं हुुई। जो हुआ उसमें पेशा नहीं महिला की इज्जत है हमारी प्राथमिकता।
कल की बात है इटली में फुटबॉल स्टेडियम के बाहर खड़े होकर रिपोर्टिंग कर रही महिला टीवी रिपोर्टर से बदसलूकी की गई. मैच देखकर बाहर निकल रहे एक दर्शक ने इतालवी टीवी रिपोर्टर को लाइव ऑन एयर पीछे से थप्पड़ जड़ दिया। इस पर आपको गुस्सा आया होगा। आगे सुनेंगे तो सिर दीवार से तोड़ेंगे। वहीं मैदान के बाहर एक दर्शक ने महिला रिपोर्टर पर थूका। जब महिला ने आवाज उठाई, तब तक वो दर्शक मैदान से लापता हो गया। फिलहाल पुलिस उस दर्शक की तलाश कर रही है।
कौन थी महिला रिर्पोटर
यह फुटबॉल मैच महिलाओं के खिलाफ हिंसा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया था। टोस्काना टीवी की खेल पत्रकार ग्रेटा बेकाग्लिया कार्लाे कर रही थीं कास्टेलानी स्टेडियम के बाहर से लाइव रिपोर्टिंग।