नई दिल्ली। विवाद, सिनेमा और कंगना रनौत जैसे आपस में पूरक हों। समय-समय पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का विवाद से नाम जुड़ता ही है। चर्चा में वो किसी न किसी कारण से रहती है। अब नया मामला एक धमकी को लेकर है। कंगना रनौत को जान से मारने की धमकी मिली है। उसके बाद उसने एफआईआर दर्ज कराई है।
कंगना ने एफआईआर की कॉपी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए एक नोट भी लिखा है। नोट में कंगना ने बताया है कि उन्हें खुलेआम जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। मेरे इसी पोस्ट पर मुझे विघटनकारी ताकतों की तरफ से निरंतर धमकियां मिल रही हैं। बठिंडा के एक भाई साहब ने तो मुझे खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है। मैं इस तरह की गीदड़ भभकी या धमकियों से नहीं डरती। देश के खिलाफ षड्यंत्र करने वालो और आतंकी ताकतों के खिलाफ बोलती हूं और हमेशा बोलती रहूंगी।
इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिए नोट में बताया कि मुंबई में हुए आतंकी हमले के शहीदों को याद करते हुए मैने लिखा था कि गद्दारों को कभी माफ नहीं करना, ना ही भूलना। इस तरह की घटना में देश के अंदरूनी देशद्रोही ग़द्दारों का हाथ होता है। देशद्रोही गद्दारों ने कभी पैसे के लालच में तो कभी पद व सत्ता के लालच में भारत मां को कलंकित करने के लिए एक भी मौका नहीं छोड़ा, देश के अंदरूनी जयचंद और गद्दार षड्यंत्र रच देश विरोधी ताकतों को मदद करते रहे, तभी इस तरह की घटनाएं होती हैं।