नई दिल्ली। आप क्रिसमस और र्न्य ईयर सेलिब्रेशंस के मूड में हैं, तो इसे रोक दें। इसका कारण है दिल्ली में बढ़ते ओमिक्रॉन के मामले। यही वजह है कि दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) ने आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश में स्पष्ट है कि दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर पर किसी भी तरह के कल्चरल इवेंट, गैदरिंग पर रोक रहेगी।
इतना ही नहीं जिला प्रशासन के अधिकारियों और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही डीडीएमए ने जिला प्रशासन के अधिकारियों और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को कोरोना से जुड़े नियमों का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया गया है।