COVID19 Alert : खौफनाक हो रहा है देश में कोरोना, रविवार को आंकड़ा 27 हजार के पार

नए केस सामने आने के बाद भारत में इस वक्त कोरोना के कुल सक्रिय केस 12,28.01 हो गए हैं और कोरोना से कुल मरने वालों की संख्या 48, 1770 हो गई है जबकि देश में अब तक 145,44, 13,005 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।

नई दिल्ली। अब यह तय लग रहा है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। जिस प्रकार से राजधानी दिल्ली, मुंबई सहित कई दूसरे नगरों में कोरोना के संक्रमण की गति तेज है, उसको लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञ चिंतित हैं। रविवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कुल 27553 नए मामले दर्ज किए गए। इससे पहले शनिवार को देश के बड़े शहरों में कोरोना की खतरनाक रफ्तार देखी गई। इसमें मुंबई में 6347, दिल्ली में 2716 और कोलकाता में 2398 मामले सामने आए।

दिल्ली में बीते 24 घंटों में 2700 से ज्यादा कोरोना के मामले आए हैं। वहीं यहां पर संक्रमण दर 3.6 पर पहुंच चुकी है। यूपी की बात करें तो यहां शनिवार को 383 नए मामले आए, वहीं इस दौरान 31 लोगों ने कोरोना को मात भी दी। यूपी में फिलहाल 1211 कुल एक्टिव कोरोना केसेज हैं। राजस्थान में शनिवार को 300 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। यहां पर शनिवार को ही एक साथ 52 कोरोना मामले सामने आए थे।

इससे पहले डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि ओमिक्रॉन बहुत तेजी से फैल रहा है लेकिन इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है लेकिन बहुत ज्यादा सावधानी बरतने और सतर्क रहने की जरूरत है। नए वेरिएंट के खिलाफ केवल वैक्सीनेशन ही एकमात्र प्रभावी हथियार है इसलिए जल्द से जल्द टीका लगवाएं।