Bollywood News, मौनी रॉय Weds सूरज नांबियार, जश्न-ए-बहारा गोवा में बैंकर से करेंगी शादी

बॉलीवुड में फिर शादियोें का सीजन फिर शुरू हो गया है। इस बार शादी है स्टार मौनी रॉय की। कुछ ही दिन में जश्न-ए-बहारा गोवा में बैंकर सूरज नांबियार से शादी करने वाली हैं।

नई दिल्ली। शादी का नाम सुनते ही तरंगें हरेक के मन में बजती हैं। फिर चाहे शादी आपकी हो या दूसरे की या किसी सेलिब्रिटी की। पिछले दिनों…हां पिछले साल। नवंबर-दिसंबर में 9 बॉलीवुड वालों की शादी हुई। और शादी का ये सीजन आगे भी जारी है। अब शादी है बॉलीवुड स्टार मौनी रॉय की।

बता दें कि मौनी और सूरज नांबियार की शादी में सिर्फ सात दिन बाकी हैं। यह शादी सबका ध्यान खींच रही है। इस शादी का वेन्यू है गोवा का डब्ल्यू होटल। सूत्रों के अनुसार ढोलकी की थाप बजने लगी है। और तो और मुबंई में शादी से पहले संगीत की रिहर्सल शुरू हो गई है। इस शादी में आशका गोराडिया, मीत ब्रदर्स, डिजाइनर अनुराधा खुराना और कोरियोग्राफर राहुल और प्रतीक शामिल होंगे।

नांबियर फैमिली से मौनी की बॉन्डिंग

पूरी नांबियार फैमिली से मौनी रॉय की अच्छी बॉन्डिंग है। मौनी और सूरज पहली बार साल 2019 में न्यू ईयर पार्टी में मिले थे। यह पार्टी दुबई के एक नाइट क्लब में थी, जहां दोनों की मुलाकात हुई थी। बताया जाता है कि पहली मुलाकात के बाद मौनी रॉय को नांबियार परिवार ने तुरंत पसंद कर लिया था। सूरज की मां रेणुका नांबियार और पिता राजा नांबियार के साथ मौनी की अच्छी बॉन्डिंग बताई जाती है।

27 जनवरी को है शादी

इस 27 जनवरी को मौनी रॉय और सूरज नांबियार गोवा के डब्लयू होटल में शादी करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी से पहले का फंक्शन 23 जनवरी से 27 जनवरी तक चलेगा। शादी की तैयारी जोरों से चल रही है। इस शादी में इंडस्ट्री से कई मेहमान शामिल होंगे। कौन-कौन आएगा, ये अभी क्लीयर नहीं है। हालांकि, अभी गेस्ट लिस्ट की जानकारी सामने नहीं आई है।

ब्रह्मास्त्र में आएंगी नजर

बात करें वर्कफ्रंट की तो  मौनी रॉय आलिया भट्ट- रणबीर कपूर स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगी। इसे अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्किनेनी और डिंपल कपाड़िया भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म में मौनी रॉय एक विलेन के किरदार में नजर आएंगी।