नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए वीडियो ऐसे समय पर जारी किया गया जबकि वैक्सीन और कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने का महत्व सभी के लिए जरूरी है। चार से साढ़े चार मिनट के वीडियो यूनिसेफ के ग्लोबल गुडविल एंबेसडर और सिने जगत के महानायक अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा जोनस, संगीतकार शंकर महादेवन और ओलंपिक बैडमिंटन की दो बार चैंपियन रह चुकी पीवी सिंधु सहित इंडियन आइडल 12 की विनर हर्षदीप कौर और पवनदीप राना पर फिल्माया गया है। रहना है तैयार और पूरा जिम्मेदार (हमें पूरी तरह से तैयार और जिम्मेदार रहना है) गीत को गीतकार प्रसून जोशी ने लिखा है।
वीडियो की शुरूआत अमिताभ बच्चन से होती है जो यह कहते हैं कि हमें संक्रमण के प्रति अपने सुरक्षा कवच को कमजोर नहीं होने देना है। वीडियो का उद्देश्य लोगों तक इस संदेश को पहुंचाना है कि कोरोना अनुरूप व्यवहार जैसे कि मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का पालन करना, नियमित रूप से हाथों को धोते रहना और सेनेटाइजर का प्रयोग करते रहना है। देशभर के सरकरी और निजी कोविड टीकाकरण केन्द्र के कुछ दृश्य वीडियो में शामिल किए गए हैं, जिसका उद्देश्य टीकाकरण को बढ़ावा देना है।
हम आपसे आग्रह करते हैं; #COVID19 अनुकूल व्यवहारों का पालन करें, पूरी वैक्सीन लगवाएं और देश के प्रति अपना कर्त्तव्य निभाएं।@BMGFIndia @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/XyZg7NihCC
— UNICEF India (@UNICEFIndia) January 19, 2022
भारत ने 16 जनवरी 2021 को राष्ट्र व्यापी कोविड टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया था, तब से लेकर आज तक देशभर में 157 करोड़ कोविड वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं, जिसे दुनिया को सबसे तेज गति से संचालित होने वाला टीकाकरण कार्यक्रम बताया जा रहा है।
यूनिसेफ के भारत में प्रतिनिधि (एआई) यासुमासा किमुरा ने कहा कि हम बहुत कृतज्ञ है कि इस संगीत वीडियो को बनाने में हमारे यूनिसेफ ग्लोबल गुडविल एंबेसडर, अमिताभ बच्चन और प्रियंका चोपड़ा जोनास के साथ साथ जाने माने कलाकारों, खिलाड़ियों और गीतकार शंकर महादेवन, पी.वी. सिंधु, हर्षदीप कौर और पवनदीप राणा ने अपना सहयोग दिया। वीडियो के प्रभावशाली गीत और संगीत के माध्यम से लोगों तक यह संदेश पहुंचाया जाएगा कि महामारी को नियंत्रित करने के लिए हममें से प्रत्येक को अपने व्यवहार और कार्यों के लिए जिम्मेदार होना चाहिए। टीकाकरण और कोविड के उचित व्यवहारों का पालन करके हम ऐसा कर सकते हैं।