Telly News, साड़ी में लिपटी अनुपमा का बोल्ड लुक आपको हैरान कर देगा

आप रुपाली गांगुली को अनुपमा के नाम से जानते होंगे। शो अनुपमा में वो आपको साड़ी में दिखती हैं। रियल लाइफ में उन्हें साड़ी के अलावा पसंद है वेस्टर्न वियर भी। ऑफ शोल्डर ड्रेस में भी वो ग्रेसफुल लगती हैं।

नई दिल्ली। पिछले एक साल से शो अनुपमा आपको बहुत पसंद आ रहा है। कहानी, डायरेक्शन, लीड एक्ट्रेस यानी रुपाली गांगुली की लुक्स, सबकी दमदार एक्टिंग आदि सब कुछ शानदार हैै। पर फैंस का अनुपमा यानी रुपाली गांगुली के लिए अलग-सा अपनापन और प्यार है।

शो अनुपमा में रुपाली गांगुली अक्सर साड़ी में और कभी-कभार सलवार सूट में दिखती हैं, लेकिन रियल लाइफ में रुपाली भी बोल्ड हैं। उन्हें साड़ी के अलावा वेस्टर्न आउटफिट भी बहुत पसंद है। सोशल मीडिया में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह ऑफ शोल्डर ड्रेस में डांस करती दिख रही हैं।

डांस और लुक्स

वीडियो में रुपाली एक कुशन से खेलती हुए ठुमकती दिख रही हैं। वह एक ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने हुए हैं और उन्होंने अपने बालों को अपने कंधों पर रखे हैं। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है- अभी का मूडः शनिवार का हैप्पी मूड डांस कर रही हूं। यानी ये डांस वीकेंड की मस्ती की शुरुआत है।

अनुपमा शो में अब तक

शो अनुपमा में इन दिनों रिश्तों की उलझन बढ़ती जा रही है। कारण वनराज अब काव्या को धोखा देकर मालविका पर डोरे डाल रहा है। वनराज की नजर उसके बिजनेस पर है। वहीं अनुज और अनुपमा के बीच प्यार भी धीरे-धीरे खुमार पर चढ़ रहा है। अब लोगों को इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है।