नई दिल्ली। इस समय दिल्ली ठिठुरन और बारिश का सितम झेल रही है। साथ ही कोरोना के कहर से जीवन थम-सा गया है। ऐसे में अनुमान लगाएं कि यहां जीवनयापन इस समय किस कठिन दौर से गुजर रहा होगा। आखिर समझ नहीं आ रहा कि कैसे बचें। मौसम की बात करें, तो यहां बारिश ने 32 सालों का रिकार्ड तोड़ा है।
इस बार का जनवरी महीना बारिश के मामले में भी रिकार्ड बना रहा है। जनवरी के महीने में 32 सालों बाद इतनी ज्यादा बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक 1989 के जनवरी महीने में 79.7 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की गई थी।
गौरतलब है कि धानी दिल्ली में नवंबर के महीने में एकदम बारिश नहीं हुई थी। जबकि, दिसंबर में बारिश के दिन कम रहे। इसके विपरीत जनवरी महीने में लगातार ही सक्रिय पश्चिमी विक्षोभों का असर देखने को मिल रहा है।
मौसम विभाग के पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक शनिवार की रात तक दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में 69.8 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की जा चुकी है। इससे पूर्व, वर्ष 1995 के जनवरी महीने में 69.8 मिलीमीटर बरसात हुई थी। आज रात भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।