नई दिल्ली। कई राज्यों में कोरोना सख्ती में भले ही छूट दी गई हो, लेकिन कोरोना के नए केसों में वृद्धि अभी भी है। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,33,533 नए केस सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 4,171 कम केस है, जबकि 525 लोगों की मौत हुई है, जबकि 2,59,168 लोग ठीक होकर अस्पताल से लौटे भी हैं।
एक्टिव केस 21,87,205 हैं तो वहीं देश का positivity rate 17.78% हो गया है। वहीं वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 1,61,92,84,270 पहुंच गया है। देश में कुल रिकवरी 3,65,60,650 हो चुकी है तो वहीं कोविड के कारण अभी तक देश में कुल4,89,409 लोगों की मौतें हो चुकी हैं।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive#OmicronVariant
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/xhD69b61EO pic.twitter.com/V8U2oJoo4V
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) January 23, 2022
डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि ओमिक्रॉन बहुत तेजी से फैल रहा है लेकिन इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है लेकिन बहुत ज्यादा सावधानी बरतने और सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि सावधानी ही बचाव है। जब भी आप घर से बाहर निकलें मास्क जरूर लगाएं।
कोरोना की ये तीसरी लहर है, जिसके बारे में के एक निजी अस्पताल, मैक्स हेल्थकेयर ने अपनी स्टडी के आधार पर ये दावा किया है कि कोरोना वायरस महामारी की मौजूदा (तीसरी) लहर में संक्रमण से मरने वाले 60 फीसदी मरीज वो हैं, जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली थी। इस बार मरीज बढ़े जरूर हैं लेकिन स्थिति भयानक नहीं है।