Punjab Assembly Election 2022 : राहुल गांधी की कटी थी जेब, हम बादल परिवार ने बताई पूरी कहानी

अमृतसर में स्वर्ण मंदिर परिसर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जेब कटने की घटना हुई। उसके बाद बादल परिवार की ओर से कहा गया कि उनके साथ तो कांग्रेसी नेता ही थे, तो काटी किसने ? उसके बाद सियासी वार-पलटवार शुरू हो गया हे।

अमृतसर। पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं का दौरा जारी है। कुछ दिन पूर्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब दौरे पर थे। अमृतसर में प्रसिद्ध हरमंदिर साहब में मत्था टेकने गए थे। काफी संख्या में उनके साथ समर्थक थे। आम लोगों का भी हुजूम था। बाद में खबर आई थी कि राहुल गांधी की जेब कट गई। अब इसको लेकर शिरोमणि अकाली दल की नेता और सांसद हरसिमरत कौर बादल ने पूरी कहानी बताई है।

हरसिमरत कौर बादल के अनुसार, “श्री हरमंदिर साहिब में राहुल गांधी की जेब किसने काल ली? सीएम चरणजीत चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू या डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा? केवल ये तीन लोग थे जिन्हें जेड-सुरक्षा ने उनके पास जाने की अनुमति दी थी। या फिर बेअदबी की घटनाओं के बाद हमारे सबसे पवित्र मंदिर का नाम बदनाम करने का सिर्फ एक और प्रयास है।”

बता दें कि राहुल गांधी बुधवार को पंजाब के एक दिवसीय दौरे पर थे। इस दौनार उन्होंने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर का भी दौरा किया था। मत्था टेकने के बाद राहुल गांधी जालंधर गए, जहां उन्होंने एक वर्चुअल रैली को संबोधित किया। राहुल गांधी मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी के साथ सिख धर्मस्थल का दौरा कर रहे थे।

हरसिमरत कौर पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने उनके पोस्ट को रिट्वीट किया और कहा कि जब ऐसा कुछ नहीं हुआ है तो ऐसी झूठी खबरें फैलाना अपवित्र है।सुरजेवाला ने कहा कि राजनीतिक मतभेदों के अलावा उन्हें जिम्मेदारी और परिपक्वता दिखानी चाहिए।