राहुल गांधी से पूछताछ का मामला, लोकसभा अध्यक्ष से मिलकर कांग्रेस नेताओं ने जताई आपत्ति

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलने के लिए संसद पहुंचा। कांग्रेस पार्टी मुख्याल में दिल्ली पुलिस क्यों गई, इसको लेकर भी इन नेताओं को आपत्ति है।

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर दिल्ली में कांग्रेस नेता आग बबूला हो चुके हैं। आज भले ही ईडी ने राहुल गांधी को नहीं बुलाया हो, लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर से उन्हें ईडी अधिकारियों के सवालों का सामना करना होगा। इसके बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिला। कांग्रेस नेताओं ने जांच एजेंजी और दिल्ली पुलिस के रवैया को लेकर शिकायत किया है।

लोकसभा अध्यक्ष से मिलने के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम पर जिस तरह से अत्याचार और हिंसा हुई है और होने वाली है उसके बारे में हमने विस्तृत जानकारी लोकसभा अध्यक्ष को दिया है। AICC दफ्तर में जाते हुए हमारे कार्यकर्ताओं और सांसदों पर जिस तरह से पुलिस ने हमला किया उससे उन्हें काफी गहरी चोट लगी है। कल थाने में पुलिस ने हमारे कार्यकर्ताओं और सांसदो के साथ ऐसा बर्ताव किया जैसे हम आतंकवादी हैं। हमें किसी भी पूछताछ से कोई समस्या नहीं है। हम तो बस यही कहना चाहते हैं कि जो भी करो उसमें बदले और हिंसा की राजनीति ना करो।

वहीं, कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लगातार केंद्र सरकार और भाजपा की ओलचना की जा रही है। कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि हर मुद्दे पर मुखर नजर आता है, हर मुद्दे पर भाजपाई हुकूमत की पोल खोल जाता है। इसलिए तानाशाह हुक्मरान राहुल गांधी से भय खाता है। तानाशाह हुक्मरान सुन ले- ना दबेंगे, ना झुकेंगे, ना डरेंगे।