गैस सिलेंडर के दाम आसमान पर, कांग्रेस ने कसा सरकार पर तंज

एलपीजी गैस सिलेंडर (रसोई गैस) की कीमत दिल्ली में 50 रुपये बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही 14.2 किलोग्राम का सब्सिडी वाला सिलेंडर (14.2 kg subsidized cylinder) अब 769 रुपये में मिलेगा। यह नई कीमत 15 फरवरी की आधी रात से लागू हो गई है।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की नीतियों के कारण लगातार महंगाई बढती जा रही है। रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही है। राजधानी दिल्ली सहित कई दूसरे राज्यों में इसमें बेतहाशा वृद्धि हुई है। इसको लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की है। अबकी बार, महंगाई की मार; एलपीजी सिलेंडर हो रहा है आम आदमी की पहुंच से बाहर। देश पर महंगी पड़ी मोदी सरकार।

बता दें कि एलपीजी गैस सिलेंडर (रसोई गैस) की कीमत दिल्ली में 50 रुपये बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही 14.2 किलोग्राम का सब्सिडी वाला सिलेंडर (14.2 kg subsidized cylinder) अब 769 रुपये में मिलेगा। यह नई कीमत 15 फरवरी की आधी रात से लागू हो गई है। एलपीजी की कीमत, बाकी गैस और पेट्रोलियम प्रोडक्ट की तरह ही सरकारी तेल कंपनियां तय करती हैं। गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी के पीछे इंटरनेशनल ईंधन की दरों में बढ़ोतरी और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये के मूल्य बड़ी वजह हैं। सरकार लिस्टेड लाभार्थियों को गैस सब्सिडी की राशि, सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है।

कांग्रेस पार्टी की ओर से कहा गया है कि जनता को लूटकर मोदी सरकार सिर्फ दो लोगों के विकास पर ध्यान दे रही है। गैस सिलेंडर के दाम फिर बढ़ाकर मोदी सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि उसे जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार ….. सरकार। ऐसे नारे लगा कर सत्ता पर काबिज होने वाले प्रधानमंत्री गरीब आम जन के बारे में कब सोचेंगे; कब होगा महंगाई पर वार?