नई दिल्ली। हाल के दिनों में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी दक्षिण राज्यों के दौरे पर हैं। केरल में कुछ दिन बिताने के बाद वे शनिवार को तमिलनाडु पहुंचे। विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद वहां रोड शो किया। रविवार को एक जनसभा के दौरान कांग्रेस सांसद ने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की।
तमिलनाडु के एक जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि समाज महिलाओं को सम्मान और उनका सशक्तिकरण किए बिना सफल नहीं हो सकता। शिक्षा सिर्फ अमीरों के लिए नहीं सभी के लिए होनी चाहिए। हम सत्ता में आएंगे तो गरीबों को छात्रवृत्ति देंगे और महिलाओं की शिक्षा तक पहुंच बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि हम एक ऐसे शत्रु से लड़ रहे हैं जो अपने विरोधियों को कुचल रहा है। लेकिन हम ये पहले भी कर चुके हैं। अंग्रेज नरेंद्र मोदी से बहुत ज़्यादा शक्तिशाली थे। इस देश के लोगों ने जैसे अंग्रेजों को वापस भेज दिया वैसे ही हम नरेंद्र मोदी को नागपुर वापस भेज देंगे।
LIVE: Shri @RahulGandhi interacts with College Professors at St. Xavier’s College in Tamil Nadu #TNwithRahulGandhi https://t.co/y5v1Ql5uPo
— Congress (@INCIndia) February 28, 2021
बता दें कि तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने हैं। राहुल गांधी तमिलनाडु दौर पर हैं। अपने दौरे के दौरान उन्होंने अरुलमिगु नेलियापर मंदिर के दर्शन भी किए। इसके अलावा तिरुनेलवेली में सेंट जेवियर्स कॉलेज के प्रोफेसरों के साथ बातचीत भी की। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “आज हर चीज को वित्तीय संपत्ति की तरह देखा जा रहा है। व्यवसाय, शिक्षा और स्वास्थ्य पर हावी नहीं होना चाहिए। कोरोना के समय भारत सरकार 5 से 6 व्यवसायियों को डेढ़ लाख करोड़ रुपये देकर खुश है, वे इसे गरीबों की शिक्षा के लिए क्यों नहीं खर्च कर सकते।” उन्होंने कहा कि मैं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से बहुत निराश हूं क्योंकि नरेंद्र मोदी के खिलाफ खड़े होने और सवाल पूछने की बजाय उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण का एक ही कारण है कि सीएम भ्रष्ट हैं और नरेंद्र मोदी के पास ED, CBI और दूसरे संस्थान हैं।