कोलंबो। श्रीलंका में जारी राजनीतिक अस्थिरता के बीच खबर आई है कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने अपना इस्तीफा दे दिया है। श्रीलंका स्पीकर के कार्यालय के अनुसार श्रीलंका संसद के अध्यक्ष को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे का इस्तीफा पत्र मिला। अध्यक्ष को अब श्रीलंका में सिंगापुर दूतावास के माध्यम से राष्ट्रपति राजपक्षे का त्याग पत्र मिला है। अध्यक्ष को सूचित किया जाता है कि आंकड़ों की पुन: जांच और सभी कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद कल इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
इसके बाद पूरे कोलंबो सहित देश में प्रदर्शनकारियों द्वारा जश्न मनाया जा रहा है। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे के बाद लोगों ने गाले फेस पार्क में जश्न मनाया।
#WATCH कोलंबो: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे के बाद लोगों ने गाले फेस पार्क में जश्न मनाया। pic.twitter.com/B8ejaSs11v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2022
श्रीलंका के डेलीमिरर ने ट्वीट किया, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की गई जिसमें सिंगापुर में राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे और प्रथम महिला इओमा को चांगी हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर देखा गया है। तस्वीर अन्य यात्री ने खींचा है। सिंगापुर विदेश मंत्रालय के अनुसार श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे निजी यात्रा के लिए आए हैं, उन्होंने शरण नहीं मांगी है और न ही उन्हें शरण दी गई है।
स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने ने कहा कि राष्ट्रपति का त्याग पत्र मिलने के तीन दिन के भीतर संसद को बुलाया जाएगा। गोटबाया राजपक्षे ने आज शाम इस्तीफा दे दिया है, ऐसे में संसद की बैठक बुलाने की प्रक्रिया फिर से शुरू होने की उम्मीद है।