नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के एटा में एक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से एक बच्ची की मौत हुई है। वीरांगना अवंतीबाई लोधी मेडिकल कॉलेज में शनिवार को चार साल की बच्ची ऑक्सीजन के अभाव में घंटों तड़पती रही। पहले मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की पाइपलाइन में लगा बॉल्व धोखा दे गया। बाद में आगरा ले जाने के लिए एंबुलेंस में ऑक्सीजन नहीं मिली। दूसरी एंबुलेंस से उसे आगरा भेजा गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आगरा पहुंचने तक बच्ची ने दम तोड़ दिया।
इस घटना के बाद राज्य के स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। बच्ची को सही समय पर इलाज के लिए ऑक्सीजन नहीं मिली इस कारण बच्ची ने दम तोड़ दिया।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि एटा के मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई एक बच्ची की मौत से संबंधित जांच में पाए गए दोषी स्वास्थ्य टेक्नीशियन को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किए जाने हेतु मैंने एटा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आदेश दिए हैं।