नई दिल्ली। होली (Holi Festival) के अवसर पर रंग खेलने में महज एक दिन शेष है। लेकिन बाजारों में पहले जैसा रौनक नहीं है। लोगों में कोरोना को लेकर डर है। सरकारी स्तर पर भी कोरोना (Covid) से बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सहित जिन राज्यों में कोरोना का कहर अभी भी है, वहां की सरकार कोरोना के सार्वजनिक आयोजन पर रोक लगा चुकी है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि जब आपात स्थिति होती है तो हमें त्योहारों को मनाने के तरीकें बदलने होते हैं। इस बार सारे त्योहारों के दौरान संयम की ज़रूरत है। मेरी अपील है लोग घरों के अंदर ही रहें। मेरी सभी राजनीतिक दलों से प्रार्थना है कि यह बयानबाजी का विषय नहीं है।
हमारे त्योहार महत्वपूर्ण हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हम ये त्योहार परिवार के साथ घर पर भी मना सकते हैं। संक्रमण रोकना है, तो भीड़भाड़ से बचना होगा।
आज मध्यप्रदेश की जनता के नाम संदेश दिया।https://t.co/rEn0QMNOm9 pic.twitter.com/iCbQsrwEDB
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 27, 2021
बता दें कि राजधानी दिल्ली के प्रमुख बाजारों में पहले जैसी भीड नही है। एक दिन पूर्व यहां लाॅकडाउन (Lockdown) की खबरें उठीं थीं, जिसे दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने निराधार बताया। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने साफ किया था कि दिल्ली में सरकार लाॅकडाउन नहीं लगा रही है।
दिल्ली पुलिस (Delhi Plice) के प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने निर्देश दिए हैं कि इस बार शब-ए-बारात और होली के दौरान सार्वजनिक भीड़, कार्यक्रम नहीं होंगे। पुलिस बल ज्यादा संख्या में तैनात रहेंगे। निर्देश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी।
जयपुर में कोरोना के कारण होली पर रंग विक्रेताओं को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। एक दुकानदार ने बताया, “कोरोना का असर दिख रहा है, व्यापार बहुत कम हुआ है। आगे भी ज्यादा व्यापार होने की उम्मीद नहीं है। बहुत नुकसान हो रहा है।”
केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, दिल्ली और तमिलनाडु जैसे ज्यादा संक्रमण वाले राज्यों से आने वाले लोगों पर उत्तराखंड के बॉर्डर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।