देवघर। भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी पर जबरन देवघर हवाई अड्डे के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने के कारण एफआईआर दर्ज किया गया है। झारखंड पुलिस ने देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध लगाने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे, उनके दो बेटों, सांसद मनोज तिवारी, देवघर हवाई अड्डे के निदेशक समेत नौ लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। इन सभी पर देवघर एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) रूम में जबरन घुसने का आरोप है।
देवघर पुलिस की ओर से कहा गया है कि 31 अगस्त को देवघर हवाईअड्डे से उड़ान भरने के लिए कथित तौर पर ATC से मंजूरी लेने के आरोप में BJP सांसद निशिकांत दुबे उनके 2 बेटों,सांसद मनोज तिवारी, देवघर हवाई अड्डे के निदेशक और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।
कुंडा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के अनुसार, दोनों सांसदों – निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी – और हवाई अड्डे के निदेशक सहित नौ लोगों पर आईपीसी की धारा 336 (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कार्य), 447 (आपराधिक अतिचार के लिए सजा), 448 (घर-अतिचार के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।