शबाना आजमी, जावेद अख्तर, नसीरुद्दीन शाह ’टुकड़े टुकड़े गैंग’ का स्लीपर सेल : नरोत्तम मिश्रा

बिलकिस बानो गैंगरेप के दोषियों की रिहाई को फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी ने बेहद नाराजगी और दुःख जाहिर किया था। वो एक चैनल पर रो पड़ी थीं।

भोपाल। बेबाक टिप्पणी के लिए जाने वाले मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शबाना आजमी‌, नसीरुद्दीन शाह जैसे लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल के एजेंट है जो सिर्फ भाजपा शासित राज्यों में हुई घटनाओं पर ही हल्ला मचाते हैं, जबकि कांग्रेस शासित राजस्थान और झारखंड जैसे राज्यों में हो रही घटनाओं पर मौन रहते हैं। अब ऐसे लोगों की कलई खुल चुकी हैं।

बता दें कि शबाना आजमी ने हाल ही में बिलकिस बानो गैंगरेप के दोषियों की रिहाई को लेकर नराजगी जाहीर की थी। इसको लेकर नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया गया, तो उन्होंने यह जवाब दिया। बाद में इसे ट्विट भी किया।

गृहमंत्री ने कहा कि जब राजस्थान में कन्हैया लाल की हत्या हुई थी तब यह कुछ बोलीं थीं क्या, अभी झारखंड में हमारी बेटी अंकिता को जिंदा जला दिया, तब भी कुछ बोलीं क्या?

शबाना ने कहा था कि अपराधियों की रिहाई से वो हैरान रह गईं। उन्हें लगता था कि जुल्म करने वालों के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटेगा। शबाना आजमी ने कहा कि मैं अपना डर बयां नहीं कर सकती, जब हमारा पूरा देश निर्भया कांड में एक साथ आवाज उठा रहा था, सभी सड़कों पर उतर आए थे, तो बिलकिस मामले में सब चुप क्यों हैं? मुझे लगता है कि इस मुद्दे का इस्तेमाल करके सामुदायिक तनाव पैदा करने के लिए सारा षडयंत्र रचा जा रहा है।