सीएम उद्धव ठाकरे ने चेताया, हालात काबू में नहीं रहे तो लगा सकते हैं लाॅकडाउन

पिछले एक महीने में रविवार को सर्वाधिक 4,092 कोरोना केस सामने आए थे तो मंगलवार को 3,663 मरीज मिले हैं। इनमें से 461 केस मुंबई से हैं। एक बार फिर कोरोना केसों में हो रही वृद्धि के बीच ठाकरे ने डिवीजनल कमिश्नरों और कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्थिति का जायजा लिया है।

मुंबई। कुछ राज्यों को छोड दिया जाए तो पूरे देश में कोरोना संक्रमण में काफी कमी आई है। कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर केंद्र सरकार संतोष में हैं। दूसरी ओर महाराष्ट् की स्थिति सुधर नहीं रही है। वहां के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस स्थिति को लेकर चेतावनी भी दी है। उन्होंने जनता से अपील की है कि कोरोना को हल्के में न लें। उसकी गंभीरता को समझें। महाराष्ट्र में राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में 4,787 नए कोविड​​-19 मामले, 3,853 डिस्चार्ज और 40 मौतें दर्ज़ की गई।

राज्य के 36 जिलों में सतारा, सांगली, कोल्हापुर, जलगांव, धुले, बीड, लातूर, परभणी, अमरावती, अकोला, बुलढाना, यवतमाल,नागपुर और वर्धा में चार जनवरी और 15 फरवरी के बीच उपचाराधीन मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई।

महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना केसों में आ रही तेजी और लगातार सातवें दिन 3 हजार से अधिक संक्रमित मरीज मिलने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चेतावनी दी। उन्होंने मास्क और सोशल डिस्टेंशिंग जैसे नियमों का पालन नहीं किया, तो एक बार फिर लॉकडाउन को तैयार रहें। पिछले एक महीने में रविवार को सर्वाधिक 4,092 कोरोना केस सामने आए थे तो मंगलवार को 3,663 मरीज मिले हैं। इनमें से 461 केस मुंबई से हैं। एक बार फिर कोरोना केसों में हो रही वृद्धि के बीच ठाकरे ने डिवीजनल कमिश्नरों और कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्थिति का जायजा लिया है। इस दौरान उनके साथ डेप्युटी चीफ मिनिस्टर अजित पवार भी मौजूद थे। सीएम ने प्रशासन को मास्क, सोशल डिस्टेंशिंग जैसे नियमों का पालन सुनिश्चित कराने का आदेश दिया तो इनका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा।

दूसरी ओर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बुधवार को कहा गया है कि अब तक देश में कोविड वैक्सीन की कुल 91,86,757 डोज दी गई हैं। स्वास्थ्यकर्मियों को 65,21,785 डोज दी गई हैं जिसमें से पहली डोज 61,79,669 लाभार्थियों को दी गई है, दूसरी डोज 3,42,116 लाभार्थियों को दी गई है।