नई दिल्ली। दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर सियासी नाटक खूब देखने को मिल रहा है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने अपने कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया तो आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। स्वयं मनीष सिसोदिया जेल जाने की आशंका जता चुके हैं। उनसे आगे बढ़ते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तो तारीख भी बता दी।
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘8 दिसंबर को गुजरात के नतीजे आयेंगे। ये लोग तब तक मनीष को जेल में रखेंगे। ताकि मनीष गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए ना जा पायें।’ इससे पहले रविवार को जब सिसोदिया को समन भेजा गया था तब भी आप नेताओं ने उनकी गिरफ्तारी की आशंका जताई थी। आज सीबीआई दफ्तर जाने से पहले खुद डिप्टी सीएम ने कहा था कि इनकी तैयारी मुझे गिरफ्तार करने की है। सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि बीजेपी आप की बढ़ती लोकप्रियता से डर गई है। इसलिए मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाएगा ताकि वो गुजरात के कार्यक्रम में ना जा सकें।
8 दिसंबर को गुजरात के नतीजे आयेंगे। ये लोग तब तक मनीष को जेल में रखेंगे। ताकि मनीष गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए ना जा पायें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 17, 2022
दूसरी ओर भाजपा नेता संबित पात्रा का कहना है कि आज जिस प्रकार से मनीष सिसोदिया एक खुले कार में अपने समर्थकों के साथ नारे लगाते हुए निकले हैं ऐसा लग रहा है कि मानों कोई किला फतह कर वापस आ रहा है। ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि ये जश्ने भ्रष्टचार है। मैं मनीष जी से पूछना चाहता हूं कि आप वही पार्टी हैं जिसने अन्ना हजारे जी को लेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया था और आपने प्रतिज्ञा ली थी कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेंगे। जो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने आए थे आज वही सबसे कट्टर बेईमान पार्टी बनकर उभरी है।
मनीष सिसोदिया जी भ्रष्टाचार का जश्न मनाने के बजाय सवालों के जवाब दो… pic.twitter.com/0bhxtpitT8
— Sambit Patra (@sambitswaraj) October 17, 2022