नई दिल्ली। हरियाणा के उपचुनाव के रुझानों के मुताबिक बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई 17633 वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश 11398 मतों से पीछे चल रहे हैं। बिहार की बात करें, तो मोकामा विधानसभा उपचुनाव के रुझानों के मुताबिक 18वें राउंड की मतगणना के बाद RJD की नीलम देवी 70,746 मतों के साथ आगे चल रही हैं। भाजपा की सोनम देवी 54,258 वोटों से पीछे हैं।
गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव के रुझानों के मुताबिक भाजपा के अमन गिरी 76,765 वोटों से आगे चल रहे हैं।समाजवादी पार्टी के विनय तिवारी 50,640 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
ओडिशा के धामनगर विधानसभा उपचुनाव में चौथे राउंड के रुझानों के मुताबिक भाजपा के सूर्यवंशी सूरज 12,892 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा उपचुनाव में रुझानों के मुताबिक शिवसेना के शिवसेना (उद्धव-बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार रुतुजा लटके 24955 मतों से आगे चल रही हैं।
तेलंगाना के मुनुगोड़े उपचुनाव में 4 दौर की मतगणना के बाद TRS उम्मीदवार कूसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी 26,443 मतों से आगे चल रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी कमेटी रेड्डी राजगोपाल रेड्डी 25729 मतों से पीछे चल रहे हैं।