डीएचएल एक्‍सप्रेस ने फरीदाबाद सर्विस सेंटर के विस्तार के साथ दिल्ली में अपनी उपस्थिति मजबूत की

यह सर्विस सेंटर दिल्ली-नेशनल कैपिटल रीजन (एनसीआर) में डीएचएल एक्‍सप्रेस इंडिया की आठवीं फैसिलिटी है, यह विस्तार 2017 से भारत में 250 मिलियन यूरो के निवेश का हिस्सा है।


फरीदाबाद।
डीएचएल एक्सप्रेस, दुनिया की सबसे प्रमुख इंटरनेशनल एक्सप्रेस सर्विस प्रदाता, ने फरीदाबाद सर्विस सेंटर के विस्तार के साथ दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अपने नेटवर्क को मजबूत किया है। डीएचएल एक्सप्रेस के सीईओ जॉन पियरसन ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में डीएचएल एक्‍सप्रेस इंडिया के इस आठवें सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया। यह देश में डीएचएल एक्सप्रेस इंडिया का 53वां सेंटर है। कंपनी का स्थिर गति से किया गया यह विस्तार देश भर में कंपनी के आधारभूत ढांचे में 250 मिलियन यूरो के निवेश की कंपनी की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

वर्ष 2014 से डीएचएल एक्सप्रेस फरीदाबाद में उपभोक्ताओं को सेवा प्रदान कर रही है। कंपनी ने अब अपने फरीदाबाद सर्विस सेंटर का विस्तार 9000 वर्ग फीट की फैसिलिटी में किया है ताकि पिछले पांच सालों में कंपनी के कारोबार में हुई उल्लेखनीय बढ़ोतरी की जरूरतों को पूरा किया जा सके। आयात और निर्यात की बढ़ती मांग को पूरा कर, डीएचएल एक्सप्रेस की मौजूदा सर्विस पेशकश को बेहतर बनाया गय है।

फरीदाबाद भारत का तेजी से बढ़ता औद्योगिक क्षेत्र है। यहां से इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी नजदीक ही स्थित है। इससे यह डीएचएल एक्‍सप्रेस के लिए रणनीतिक निवेश बन जाता है। यह निवेश भारत के टियर 2 के बाजारों में कंपनी के आधारभूत ढांचे को बढ़ावा देने की डीएचएल एक्सप्रेस की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। इस विस्तार से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री, गारमेंट निर्यातकों, बैंकें और क्षेत्र में दूसरे बी2सी ग्राहकों के बढ़ते बिजनेस को सहयोग मिलेगा।

डीएचएल के सीईओ जॉन पियरसन ने कहा, “इस उथल-पुथल से भरे समय में हमारे बेहतरीन ढंग से कनेक्टेड ग्लोबल नेटवर्क, इंफ्रास्ट्रक्टर पर फोकस और समर्पित कर्मंचारियों ने विकास का मार्ग प्रशस्त किया है। हाल ही में रिलीज किया गया डीएचएल ट्रेड ग्रोथ एटलस हमें यह बताता है कि भारत में अगले 5 सालों में कंपनी का कारोबार दोगुना हो जाएगा। अपनी बेमिसाल विशेषज्ञता के चलते हम इसे सहयोग देने के लिए काफी अच्छी स्थिति में हैं। देश में इस तरह के निवेश हमें अपने उपभोक्ताओं को अपनी श्रेणी में बेहतरीन सेवाएं देने की इजाजत प्रदान करेगा और विश्वसनीय साझीदार बन गया है।”

डीएचएल एक्सप्रेस में एसवीपी, दक्षिण एशिया – आरएस सुब्रमण्यिन ने कहा, “हम भारत के आर्थिक विकास और अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए, हमने हाल ही में लोगों, प्रक्रियाओं और आधारभूत ढांचे में निवेश किया है। फरीदाबाद में सर्विस सेंटर का विस्तार विकास की रणनीति का हिस्सा है। पिछले तीन साल इस क्षेत्र ने शिपिंग में 70 फीसदी बढ़ोतरी की है। क्षेत्र की बढ़ती मांग को पूरा करने में आधारभूत ढांचे का विस्तार बहुत जरूरी है। हम अपने कारोबार पर फोकस कर रहे हैं, जिससे दुनिया भर के लोगों के लिए बिजनेस करना आसान हो गया है।”

डीएचएल एक्सप्रेस ने 40 साल से ज्यादा सालों से भारत में अपनी नेतृत्व की स्थिति को बरकरार रखा है। इसकी देश भर के 800 शहरों में पहुंच है। 450 से ज्यादा वाहनों के बेड़े, 33 वीकली इंटर कॉन्टिनेंटल फ्लाइट्स, 67 डेली इंटरनेशनल और 80 घरेलू कमर्शल फ्लाइट्स के विशाल नेटवर्क के साथ भारत में डीएचएल एक्सप्रेस की ग्लोबल नेटवर्क तक पहुंच है। डीएचएल एक्सप्रेस इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने के लिए नवाचारों में निवेश करना जारी रखेगी।