पटना। पूर्वोत्तर भारत की अग्रणी कोचिंग संस्थान मेंटर्स एडुसर्व के अनुसार जूनियर साइंस ओलंपियाड (NSEJS) 2022-23 का कटऑफ 80 से 85 अंकों के बीच रहने की उम्मीद है। संस्थान के निदेशक आनंद कुमार जायसवाल ने बताया कि उनके राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ शिक्षकों ने पूरे प्रश्न पत्र का विश्लेषण किया और ओलंपियाड में भाग लेनेवाले संस्थान के विद्यार्थियों से बात की। जिसके आधार पर निष्कर्ष निकाला गया कि यदि किसी बच्चे को 85 अंक तक आ जाता है तो उम्मीद है कि वो ओलंपियाड क्वालिफाई कर जाएगा।
श्री जायसवाल ने बताया कि इस परीक्षा में भौतिकी, रसायन शास्त्र और बॉयोलॉजी से 20-20 सवाल पूछे गए थे। अर्थात कुल 60 सवाल थे, जिसका पूर्णांक 216 था। परीक्षा दो घंटे चली। परीक्षा में कुछ प्रश्नों में गलत उत्तर पर नाकारात्मक अंक का प्रावधान था। प्रश्नों का स्तर मध्यम दर्जे का था। यदि किसी बच्चे ने थोड़ी एडवांस तैयारी की होगी तो उसके उत्तीर्ण होने की संभावना रहेगी। हालांकि यह परीक्षा हाईस्कूल के बच्चे देते हैं। परीक्षा का रिजल्ट एक से डेढ़ माह में आ जाने की उम्मीद है।
आनंद जायसवाल ने बताया कि मेंटर्स एडुसर्व में तैयारी करनेवाले विद्यार्थियों की परीक्षा काफी अच्छी गई है। पूर्व में इस ओलंपियाड के लिए कराए गए प्रैक्टिस बच्चों के काम आया। उनलोगों बिना किसी बाधा के प्रश्नों के समय से उत्तर दिए। हमारे संस्थान में ओलंपियाड या नेशनल स्टैंडर्ड एग्जामिनेशन को ध्यान में रखकर तैयारी कराई जाती है। इसलिए बच्चों को इस तरह की परीक्षा में कुछ खास दिक्कत नहीं आती है।
श्री जायसवाल ने उम्मीद जताई कि एक बार फिर मेंटर्स एडुसर्व के बच्चे जूनियर साइंस ओलंपियाड में रिकार्ड प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने हाई स्कूल में पढ़ रहे बच्चों से अपील की कि वो ओलंपियाड में जरूर शामिल हुआ करें। इससे उन्हें अपने विषय से संबंधित ज्ञान की गहराई का पता लगेगा। वो अपनी कमियों को चिन्हित कर पाएंगे।