अमेरिका में ठंड के तूफ़ान का कहर जारी है और अब इस तूफ़ान की चपेट में आकर 64 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है और इस आंकड़े में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। अमेरिका के पश्चिमी न्यूयॉर्क राज्य में एरी झील के तट पर स्थित बफ़ेलो में और उसके आस-पास मरने वालों की संख्या अधिक रही.यही नहीं अमेरिका में इस प्राकृतिक कहर की वजह से चारों तरफ कोहराम मचा हुआ है।
US Winter Storm | Death toll from deadly blizzard rises to 64 pic.twitter.com/JQdGr3Z5XH
— DD India (@DDIndialive) December 28, 2022
बफ़ेलो समेत उन सभी इलाकों में ड्राइविंग बैन लागू कर दिया गया है जहां ठंड के तूफ़ान का कहर सबसे ज्यादा है.इस वक़्त सोशल मीडिया पर अमेरिका में आई इस विपदा की तस्वीर काफी वायरल हो रही है.आलम ऐसा है की टेनेसी में एक झरना है जो की ठंड की वजह से 90 फीसदी तक जम गया है। यही नहीं अब इस भयानक सर्दी की वजह से मरने वालों के आकड़े बढ़ते जा रहे है कभी गाड़ियों में से जमी हुई लाशें निकाली जा रही है तो कही घरों में से शवों को बाहर निकाला जा रहा है। अमेरिका के हालात देखते हुए करीब 3800 से ज्यादा उड़ानें रद्द की गई है तो दूसरी तरफ 7 लाख से ज्यादा घरों में बिजली गुल है। यहाँ करीब 43 इंच तक बर्फ़बारी हो रही है जिसके वजह से सड़कों पर चलना तक मुश्किल हो गया है।पॉवर स्टेशन की बात करे तो ठंड की वजह से वहा भी 10 लोगों ने अपनी जान गवा दी है। वही ऐसे हालात में न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल लोगों का मनोबल बनाए रखने का प्रयाश कर रही है। उन्होंने टवीट कर लिखा की पिछले सप्ताह की मौसम की घटनाएं हमारे द्वारा अब तक देखी गई कुछ सबसे खराब थीं, लेकिन साथ में, हमने दिखाया कि विपरीत परिस्थितियों में न्यूयॉर्क हमेशा मजबूत खड़ा रहता है। हमारे अविश्वसनीय आपातकालीन उत्तरदाताओं और सभी न्यूयॉर्क वासियों को धन्यवाद, जिन्होंने आगे बढ़कर उनके समुदायों की मदद की।