एसएस राजामौली की फिल्म RRR का गाना नाटू-नाटू ने अमेरिका में चल रहे गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग अवॉर्ड जीता है।RRR ऑस्कर की रेस में भी शामिल है। वहां भी फिल्म बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगिरी में नॉमिनेट हुई है।अपने फ़िल्म RRR की उपलब्धि पर बोलते हुए डायरेक्टर एसएस राजामौली ने कहा कि यह सिर्फ आरआरआर की जीत नहीं है। यह समग्र रूप से भारतीय सिनेमा की जीत है।
This is not just RRR’s victory. It’s a victory for Indian cinema as a whole. I congratulate my Peddanna, MM Keeravani Garu, on achieving this incredible feat at the #GoldenGlobes. So proud to see the world dance to his electrifying beats in #NaatuNaatu: SS Rajamouli, RRR Director https://t.co/2rzhedLNmk pic.twitter.com/isyHztNADz
— ANI (@ANI) January 11, 2023
गोल्डन ग्लोब्स में इस अविश्वसनीय उपलब्धि को हासिल करने के लिए मैं अपने पेद्दन्ना, एमएम कीरावनी गारू को बधाई देता हूं।नाटू-नाटू में उनकी शानदार बीट्स पर दुनिया को डांस करते देख बहुत गर्व हो रहा है।उन्होंने आगे कहा कि चंद्रबोस गरु के जीवंत गीत, प्रेम रक्षित की कातिलाना कोरियोग्राफी और काल भैरव और राहुल की जादुई आवाज के बिना ऐसा नहीं किया जा सकता था। कहने की जरूरत नहीं है, मैं इस गाने में जान डालने के लिए बेहतर अभिनेताओं की मांग नहीं कर सकता था। इसे इतने अच्छे तरह से करने के लिए एनटीआर और राम चरण को धन्यवाद।वही पीएम मोदी ने भी इस उपलब्धि के लिए आज पूरी टीम को बधाई दी और लिखा एक बहुत ही खास उपलब्धि!एमएम कीरावनी, प्रेम रक्षित, काल भैरव, चंद्रबोस, राहुल ,मैं एसएस राजामौली,राम चरण और RRR फ़िल्म की पूरी टीम को बधाई देता हूं. इस प्रतिष्ठित सम्मान ने हर भारतीय को बहुत गौरवान्वित किया है.
A very special accomplishment! Compliments to @mmkeeravaani, Prem Rakshith, Kaala Bhairava, Chandrabose, @Rahulsipligunj. I also congratulate @ssrajamouli, @tarak9999, @AlwaysRamCharan and the entire team of @RRRMovie. This prestigious honour has made every Indian very proud. https://t.co/zYRLCCeGdE
— Narendra Modi (@narendramodi) January 11, 2023