ममता बनर्जी ने बीजेपी को लेकर कही बड़ी बात,कल मोदी सरकार तो गिर ही जाती’..

केंद्रीय बजट को लेकर देशभर में घमासान जारी है।विपक्ष लगातार बजट को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेर रही हैं. इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार के गिर जाने का दावा किया है.ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार के बजट में बेरोजगारों के लिए एक शब्द नहीं कहे गए।


कल तो इनकी(BJP) सरकार गिर रही थी क्योंकि शेयर बाज़ार धड़ाम से गिरा है और यह किसके कारण हुआ यह तो आप जानते ही हैं मैं फिर से बोलकर शर्मिंदा नहीं करना चाहती.ये(BJP) तो कुछ 6-8 लोगों से 20 हजार करोड़-10 हजार करोड़ मांगकर जिनके शेयर गिरे हैं उन्हें देने को कहती है। एक सरकार में अगर प्लानिंग नहीं होगी तो ऐसा ही होगा। इन्होंने राज्य का 100 दिन रोजगार का पैसा काटा। इस बजट में केंद्र ने राज्य के 60,000 करोड़ रुपए काटे हैं.यही नहीं ममता बनर्जी ने बजट को गरीब विरोधी भी बताया था और कहा था कि यह गरीब विरोधी बजट है और भविष्यवादी नहीं है। यह पूरी तरह अवसरवादी बजट है। आसमान छूती महंगाई के बीच इनकम टैक्स में छूट का क्या फायदा? बजट में बेरोजगारों के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है.