नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में एक रोड शो ‘अभिनंदन यात्रा’ का आयोजन करेगी, जिसमें एनडीए राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की संभावित जीत का जश्न मनाया जाएगा। योजना के मुताबिक, चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बृहस्पतिवार शाम को पार्टी की दिल्ली इकाई के कार्यालय पंडित पंत मार्ग से राजपथ तक रोड शो करेंगे. नड्डा के साथ 5,000 से अधिक दिल्ली भाजपा कार्यकर्ता रोड शो में भाग लेंगे।उपरबेड़ा, ओडिशा के मयूरभंज जिले का आदिवासी गांव, जहां एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का जन्म हुआ था, जश्न के मूड में है और उन घंटों की गिनती कर रहा है जब राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। ग्रामीणों ने गुरुवार को ‘विजय दिवस’ के रूप में मनाने की योजना बनाई है, इस बात से आश्वस्त है कि उनकी बेटी को देश के शीर्ष पद पर पदोन्नत किया जाएगा।
चुनाव आयोग के अनुसार, सोमवार को हुए मतदान में कुल मतदाताओं में से 99 प्रतिशत से अधिक ने मतदान किया था। बतादें की इससे पहले कोविंद कुल 10,69,358 वोटों में से 7,02,044 वोट पाकर राष्ट्रपति बने थे, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी मीरा कुमार को केवल 3,67,314 वोट मिले थे।