आबकारी नीति केस में ED के आरोपों पर सीएम केजरीवाल ने दिया बयान, कहा-ED की चार्जशीट फिक्शन है

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आबकारी नीति केस में ईडी की चार्जशीट पर सवाल उठाते हुए उसे फिक्शन बताया और कहा कि केस ही झूठा है.केजरीवाल ने इस दौरान दिल्ली के उप-राज्यपाल पर भी जम कर निशाना साधा.केजरीवाल ने कहा कि ‘ED की चार्जशीट फिक्शन है.


ED ने पूरे कार्यकाल में 5,000 चार्जशीट फ़ाइल की होगीकितने लोगों को सजा हुई? सारे केस फ़र्ज़ी होते हैं.ED का इस्तेमाल केवल सरकारें गिराने, MLA ख़रीदने के लिए होता है।वही उप-राज्यपाल पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में शिक्षा का कायाकल्प होना शुरू हो गया है।4 Feb को पंजाब के 36 प्रिंसिपल ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर जा रहे हैं।दिल्ली के 30-30 प्रिंसिपल ट्रेनिंग के लिए Dec-March में विदेश जाने थे लेकिन LG के बेतुके ऑब्जेक्शन की वजह से ट्रेनिंग पर नहीं जा पाएंगे.2018 को संविधान पीठ ने कहा था कि कोई FILE LG के पास नहीं जाएगी।लेकिन केंद्र सरकार ने संविधान के ख़िलाफ़ जाकर क़ानून पास किया।अब LG हर फ़ाइल पर बेतुके ऑब्जेक्शन लगा कर रोक देते हैं।हम SC में गए हैं, हमें उम्मीद है कि SC इस ग़लत क़ानून को रद्द करेगी।