नई दिल्ली। कोरोना (COVID19) संक्रमण के नए केस देश में काफी कम आ रहे हैं। साथ ही सुकून की खबर यह है कि इसके रिकवरी रेट 90 प्रतिशत हो गई है। इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है। मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Luv Agrawal)ने कहा कि देश में आज 2,83,000 रिकवरी दर्ज की गई हैं। 23 राज्य देश में ऐसे हैं जहां प्रतिदिन रिकवर मामलों की संख्या नए मामलों से ज्यादा है। रिकवरी रेट अब 90 प्रतिशत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय (MoHFW) के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह भी कहा कि पिछले 1 सप्ताह में प्रतिदिन 21,00,000 टेस्ट किए जा रहे हैं। पॉजिटिविटी रेट देश में 10.45% रह गई है। केंद्र सरकार द्वारा अब तक 45 साल से अधिक आयु के 14.85 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी गई है। 18-44 साल के बीच के लोगों को अब तक 1.39 करोड़ डोज़ दी जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटों में देश में 2,11,000 मामले दर्ज़ किए गए हैं। सक्रिय मामले 8.84% हैं। 10 मई को देश में 37,45,000 सक्रिय मामले थे जो अब 24,19,000 रह गए हैं।
A decrease in active cases by more than 13 lakhs over a period of the last 17 days is witnessed. Presently India's active cases load stands at 24.19 lakhs
– Joint Secretary, @MoHFW_INDIA #IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona pic.twitter.com/HTRw3m6bxX
— PIB India (@PIB_India) May 27, 2021
संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Luv Agrawal) ने कहा कि 3 हफ्ते पहले 531 ज़िलों में रोज़ 100 नए मामले प्रतिदिन दर्ज़ किए जाते थे, अब ऐसे ज़िले 359 रह गए हैं। पिछले 24 घंटों में देश में 2,57,000 मामले दर्ज़ किए गए हैं। जबकि 3,57,630 लोग रिकवर हुए हैं। 78% नए मामले 10 राज्यों से दर्ज़ किए जा रहे हैं। सिर्फ 7 राज्यों में प्रतिदिन 10 हज़ार से ज्यादा मामले दर्ज़ किए जा रहे हैं।