तुर्की
तुर्की में आज की सुबह तबाही अपने साथ लेकर आई. 7.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटकों ने सबकुछ तहस-नहस कर दिया. बड़ी-बड़ी मजबूत इमारतें ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। भूकंप की चपेट में आकर लगभग 300 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों की संख्या में लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.
February 6, 2023
….There are reports of several hundred dead.
The Entire buildings collapsed in South #Turkey the epicenter of 7.8 magnitude earthquake in last hour,#Turkey #earthquake pic.twitter.com/pJtFoJlWfK
— Naveed Awan (@Naveedawan78) February 6, 2023
यही नहीं मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है जैसे जैसे मलबा हटाया जा रहा वैसे वैसे मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.अब इस प्राकृतिक कहर को लेकर पीएम मोदी ने शोक जताया है और लिखा कि तुर्की में भूकंप के कारण जनहानि और संपत्ति के नुकसान से व्यथित। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायल जल्द स्वस्थ हों। भारत तुर्की के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और इस त्रासदी से निपटने के लिए हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है।
Anguished by the loss of lives and damage of property due to the Earthquake in Turkey. Condolences to the bereaved families. May the injured recover soon. India stands in solidarity with the people of Turkey and is ready to offer all possible assistance to cope with this tragedy. https://t.co/vYYJWiEjDQ
— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2023