दिल्ली में आज फिर नहीं हो पाया मेयर का चुनाव,अब AAP खटखटाएगी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

नई दिल्ली

दिल्ली के मेयर और स्थायी समिति के छह सदस्यों का चुनाव कराने को लेकर आज भी कोई फैसला नहीं हो पाया क्योंकि भारी हंगामे के बीच एक बार फिर सदन को स्थगित कर दिया गया यानी तीसरी बार भी दिल्ली को उसका मेयर नहीं मिल पाया है.हांगमे की शुरुआत पीठासीन अधिकारी के फैसले से हुई जहाँ उन्होंने एल्डरमैन को वोट डालने का अधिकार देने का आदेश दिया।


यही नहीं पीठासीन अधिकारी ने तीनों चुनाव (मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के छह सदस्य) एक साथ कराने के आदेश दिए ,जिसके बाद पीठासीन अधिकारी के फैसले से आम आदमी पार्टी नाराज़ हो गई और उन्होंने लिखित व मौखिक तौर पर विरोध दर्ज कराया।काफी ज्यादा हंगामा होने लगा बीजेपी ने भी विरोध जताया और भाजपा पार्षद शिखा राय ने फिर आप विधायक संजीव झा और अखिलेश त्रिपाठी को कोर्ट से सजा होने की बात कहकर सदन से बाहर करने की मांग की। हंगामा बढ़ते देख तीसरी बार मेयर का चुनाव स्थगित कर दिया गया.अब आम आदमी पार्टी ने मेयर चुनाव करवाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है.