नई दिल्ली
दिल्ली के मेयर और स्थायी समिति के छह सदस्यों का चुनाव कराने को लेकर आज भी कोई फैसला नहीं हो पाया क्योंकि भारी हंगामे के बीच एक बार फिर सदन को स्थगित कर दिया गया यानी तीसरी बार भी दिल्ली को उसका मेयर नहीं मिल पाया है.हांगमे की शुरुआत पीठासीन अधिकारी के फैसले से हुई जहाँ उन्होंने एल्डरमैन को वोट डालने का अधिकार देने का आदेश दिया।
#WATCH | MCD mayor election called off for the third time after ruckus in the Delhi Civic Centre. pic.twitter.com/irCfHIoycP
— ANI (@ANI) February 6, 2023
यही नहीं पीठासीन अधिकारी ने तीनों चुनाव (मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के छह सदस्य) एक साथ कराने के आदेश दिए ,जिसके बाद पीठासीन अधिकारी के फैसले से आम आदमी पार्टी नाराज़ हो गई और उन्होंने लिखित व मौखिक तौर पर विरोध दर्ज कराया।काफी ज्यादा हंगामा होने लगा बीजेपी ने भी विरोध जताया और भाजपा पार्षद शिखा राय ने फिर आप विधायक संजीव झा और अखिलेश त्रिपाठी को कोर्ट से सजा होने की बात कहकर सदन से बाहर करने की मांग की। हंगामा बढ़ते देख तीसरी बार मेयर का चुनाव स्थगित कर दिया गया.अब आम आदमी पार्टी ने मेयर चुनाव करवाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है.