अदाणी के बहाने मल्लिकार्जुन ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा-पीएम में अहंकार आ गया है

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज झारखंड में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान शुरू किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार को जम कर घेरा.यहां हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम शुरू किया गया है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बहुत सफल हुई है। भाजपा लोकतांत्रिक तरीके से सरकार नहीं चलाना चाहती।


उनका विपक्ष का मजाक उड़ाना, छाती ठोक ठोक कर बात करना, मैनें पहले कभी ऐसा नहीं देखा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जो अहंकार आया है वे नुकसानदायक है। किसी एक व्यक्ति के हाथ में सत्ता और पैसे दोनों नहीं देना चाहिए। ये लोकतंत्र के लिए खतरा है जैसा कि आज हो रहा है.खरगे ने आगे कहा कि नज़र नहीं है नज़ारों की बात करते हैं.ज़मीं पे चाँद-सितारों की बात करते हैं.वो हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले,भरी सभा में सुधारों की बात करते हैं.मिली कमान तो अटकी नज़र ख़जाने पर नदी सुखा के किनारों की बात करते हैं.खरगे ने आगे कहा कि मोदी-शाह तोड़-फोड़ करके सरकार बनाने में माहिर हैं।कर्नाटक, महाराष्ट्र, मणिपुर, गोवा में आप सब ने देखा है।और ये लोग बड़े-बड़े भाषण देते हैं कि हम प्रजातंत्र को मानते हैं।अडानी को PM मोदी सरकारी पैसा देते गए।अडानी को LIC-SBI और सरकारी बैकों से 82 हजार करोड़ दिया गया है।हम इस बात को संसद में उठाते हैं तो हमारे भाषण की बातें रिकॉर्ड से निकाल दी जाती हैं।