बिहार के माननीय उप मुख्यमंत्री एवं पटना जिला के प्रभारी मंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने आज पटना महानगर एवं ग्रामीण के भाजपा कार्यकर्ता, सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, महामंत्री के साथ वर्चुअल बैठक करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता ही हमारी ताकत है। कार्यकर्ताओं के बदौलत ही आज हम सरकार में हैं।
उन्होंने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के इस दौर में अपने को सुरक्षित रखते हुए हमें सांगठनिक रूप से लोगों को मदद के लिए आगे बढ़कर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में हमने विश्वनाथ भगत जैसे अपने कई समर्पित कार्यकर्ताओं एवं अन्य कई लोगों को को खोया है, परंतु हमें अपने जज्बे और जुनून को बरकरार रखना है। संकट की इस घड़ी में अपने को सुरक्षित रखते हुए पूरी एकजुटता के साथ पार्टी के हम सभी कार्यकर्ता लोगों की सेवा के लिए आगे बढ़कर काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण कम होने के बाद मेरा कार्यक्रम प्रत्येक मंडल एवं शक्ति केंद्र के स्तर पर होगा। तब तक संवाद चलते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सांसद रामकृपाल यादव, विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ‘ज्ञानू’ सहित अन्य वरिष्ठ जन प्रतिनिधियों का बृहद् सांगठनिक अनुभव रहा है और उन्होंने बेहतर काम किया है। हम चाहते हैं कि आप सभी से संवाद चलते रहना चाहिए। कार्यकर्ताओं की ताकत ही हमारा आधार है।
उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि संपूर्ण मानवता पर आए संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद के लिए पूरे मनोयोग से एकजुट होकर काम करें। जहां भी हमारी जरूरत हो, बेझिझक हमें बताएं। किसी भी समस्या के विषय में दूरभाष अथवा ई-मेल पर तत्काल सूचना दें, हमारी कोशिश होगी कि उसका यथासंभव निदान हो।
वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के जरिए उप मुख्यमंत्री ने भाजपा के पूर्व विधायक स्वर्गीय नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन् करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की एवं कहा कि स्वर्गीय सिन्हा का व्यक्तित्व काफी व्यापक था। उनके सहज एवं सरल स्वभाव अनुकरणीय हैं।
उन्होंने इस वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में भाजपा को संगठित रूप से इस वैश्विक महामारी के दौरान सुरक्षित रहकर व्यापक दृष्टिकोण बनाते हुए बृहद् सांगठनिक कार्य योजना पर काम करना होगा।
वर्चुअल संवाद के दौरान माननीय पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन, माननीय सांसद रामकृपाल यादव, माननीय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ‘ज्ञानू’, कुम्हरार के माननीय विधायक श्री अरुण कुमार सिन्हा, दीघा के माननीय विधायक श्री संजीव चौरसिया सहित अन्य माननीय विधायकगण, पटना महानगर एवं ग्रामीण के भाजपा कार्यकर्ता, जिलाध्यक्ष, महामंत्री सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में सुरक्षित रहकर सांगठनिक रूप से हमें लोगों को मदद करने की जरूरत…उप मुख्यमंत्री
# पटना महानगर एवं ग्रामीण के भाजपा कार्यकर्ता, सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, महामंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल संवाद