Assembly Election 2023 : सभी दलों ने चुनाव की तारीखों के बाद अपनी अपनी जीत का किया दावा

नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के तारीख की घोषणा के बाद इन राज्यों में चुनाव लड़ रहे सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी जीत का दावा किया है। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को होगा। मिजोरम में मतदान होगा 7 नवंबर को होगा, जबकि राजस्थान में 23 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा। पांचों राज्यों में वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी, श्री राहुल गांधी व श्रीमती प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में सहभागिता की। इस दौरान आगामी चुनावों व पार्टी से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर चिंतन हुआ।

वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है। चुनाव से सरकार बनती है जो प्रदेश और जनता का भविष्य तय करती है इसलिए मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें… मैं राजनीतिक दलों से अनुरोध करता हूं कि चुनाव में व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप करने से बचे। यह शत्रुता नहीं है।

छत्तीगसढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जीत का दावा करते हुए कहा कि हैं तैयार हम! शुरू हो चुका है युद्ध माटी के अभिमान का
नहीं रूकेगा अब ये रथ छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का. नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प के साथ हर एक छत्तीसगढ़िया तैयार है, एक बार फिर भरोसे के हाथ जुड़ेंगे.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की घोषणा पर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने कहा, “इस भ्रष्ट और निकम्मी सरकार के खिलाफ इन पांच सालों में जितने आरोप लगे हैं… इससे छत्तीसगढ़ में विकास कमजोर हो गया है। निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ की जनता के मन में इस सरकार को लेकर नाराज़गी है। जनता इंतज़ार कर रही थी कि कब चुनाव का ऐलान हो और अधिकारी कैद से मुक्त हों, जिसके बाद अधिकारियों को स्वतंत्रता से काम करने की आज़ादी मिलेगी।”

वहीं, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा आज चुनाव की तिथि की घोषणा का कांग्रेस की ओर से हम स्वागत करते हैं। पांचों राज्यों के चुनाव भारत में एक नया इतिहास रचेंगे… मध्य प्रदेश में स्थिति बिल्कुल स्पष्ट है, वहां के लोग CM शिवराज सिंह चौहान और भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए बेताब हैं।

मध्य प्रदेश चुनाव की घोषणा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने कहा, “मैं चुनाव आयोग का धन्यवाद करता हूं… भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता और संगठन चुनावी तैयारियों में जुटा है। मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा की सरकार बनेगी… विकास और गरीब कल्याण के मुद्दे पर भाजपा ऐतिहासिक बहुमत के साथ चुनाव जीतेगी।”

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, “भाजपा अपनों पर ही आक्रामक है… देश के प्रधानमंत्री को बार-बार ये जाकर बताना पड़ रहा है कि हमारा कोई चेहरा नहीं होगा। इसका मतलब ये है कि भाजपा में अंदरूनी फूट है… दूसरी तरफ हम (कांग्रेस) एक हैं। हम एकजुटता के साथ काम करते हैं… हम अब जनता के बीच जाकर राजस्थान सरकार के सभी कामों को बताएंगे और हमें पूरी उम्मीद है कि राजस्थान की जनता कांग्रेस की सरकार को दोहराएगी।”

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “राजस्थान में 23 नवंबर को चुनाव हैं। हम राजस्थान में अपने 3 उम्मीदवार पहले ही घोषित कर चुके हैं और जल्द ही तेलंगाना के लिए भी घोषणा करेंगे। हमारी पार्टी चुनाव के लिए तैयार है… मुझे यकीन है कि तेलंगाना में लोग हमारे उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे… हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं।”